Testimonial from a team of Sahaja Yogis from Ghaziabad

 Another beautiful testimonial from a Ghaziabad Yogi who travelled to Delhi with 10 Sahaja Yogis all the way from Ghaziabad to watch our Film on 28th Oct. Mr GS Rathore


जय श्री माताजी डॉक्टर तलवार , आपने गृहलक्ष्मी और महालक्ष्मी पथ जैसी फिल्म बनाकर सहज योग का बीजारोपण कर  प्रतिकूल परिस्थियों में भी पूर्ण रुप से अंकुरित कर दिखाया है, माँ के प्रचार प्रसार के कार्य को पूर्ण विश्व में फेलाने की एक महत्वपूर्ण भूमिका आपने निभाई है  जो कि अनुकर्णीय है...निश्चित रूप से मां की आपके ऊपर विशेष कृपा से ही ये असम्भव दिखने वाला कार्य पूर्ण रूप से संभव हुआ है..और आगे भी श्री माताजी को इसी प्रकार के कई कार्य आपसे करवाने है...आपकी भक्ति और  लगन के लिए आपकी पूरी टीम को कोटि कोटि नमन...श्रीमाताजी से प्रार्थना है इस प्रकार के सहज कार्य में हमें भी किसी भी रूप में आपके साथ भागीदार बनने का हमें सौभाग्य प्रदान करें तो हमारा मनुष्य जीवन सफल हो सके💐💐💐💐💐💐🙏🙏🙏 श्रीमाताजी आपको स्वस्थ और लम्बी आयु प्रदान करें ताकि श्रीमाताजी का स्वप्न साकार हो सके🙏🙏🙏🙏💐




Comments